Haryana

सोनीपत: पुलिस समाधान शिविर में शिकायतों का तुरंत निपटारा

सोनीपत:पुलिस समाधान शिविर आयोजित

सोनीपत, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गोहाना

थाना सदर गोहाना परिसर में रविवार को पुलिस समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर

की अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त मोहाना देवेंद्र सिंह ने की। शिविर

में क्षेत्र के लोगों ने घरेलू विवाद, जमीन से जुड़े मामले और अन्य तरह की शिकायतें

रखीं। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। कुछ शिकायतों को आगे की

कार्रवाई के लिए संबंधित जांच अधिकारियों को सौंपा गया।

सहायक

पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी लाल सिंह और अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिए कि आमजन

की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान

शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत करना है।

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अधिकांश

शिकायतकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया कि उनकी समस्याओं का निपटारा तुरंत हुआ। स्थानीय

लोगों का कहना था कि ऐसे शिविर समय-समय पर होने चाहिए ताकि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए

थाने के चक्कर न लगाने पड़ें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top