Madhya Pradesh

अशोकनगर: पूर्व भाजपा जिला द्वारा भाई के ट्रैक्टर में आग लगाने, धमकी की शिकायत सिंधिया से

अशोकनगर: पूर्व भाजपा जिला द्वारा भाई के ट्रैक्टर में आग लगाने, धमकी की शिकायत सिंधिया से

अशोकनगर,11 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा ट्रैक्टर में आग लगाने और धमकी देने की शिकायत क्षेत्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुरुवार को जन सुनवाई के दौरान की गई। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भानू सिंह रघुवंशी की इस तरह की शिकायत स्वयं उनके छोटे भाई अशोक रघुवंशी द्वारा सांसद सिंधिया से गई।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई अशोक रघुवंशी ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि शाढौरा थाना अंतर्गत करमाही गांव में उनकी भूमि सर्वे नम्बर 283/1 रकबा 1.0860 हैक्टर अवस्थित है तथा उनके पुत्र राघव की बमुरियानई थाना देहात अंतर्गत भूमि सर्वे क्रमांक 246/3 रकबा 1.4000 हैक्टर में 1/3 अवस्थित है।

जब वह ट्रैक्टर से अपनी भूमि को जोतने गए तो भानू सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह द्वारा कहा गया कि वह जमीन पर जबरन कब्जा करेंगे। अगर तुम्हारे द्वारा जमीन जोती गई तो ट्रैक्टर में आग लगा देंगे, और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाते हुए कहा गया कि गांव में भानू सिंह का आतंक है, गरीबों को भी आतंकित किया जाता है। और कभी भी संगीन वारदात हो सकती है। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष के भाई अशोक रघुवंशी ने सांसद सिंधिया से न्यायोचित कार्रवाई कराने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top