Uttar Pradesh

गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

गौचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

हाथरस, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गोचर भूमि से कब्जा हटवाने की मांग की है। इसमें गुतहरा गांव की गोचर और चारागाह भूमि पर हुए अवैध निर्माण को हटाने की मांग की गई है।

आरोप है कि ग्राम पंचायत गुतहरा, तहसील सादाबाद में कुछ लोगों द्वारा गोचर भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। इस अतिक्रमण के कारण गोसेवकों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है। गोसेवक राहुल उपाध्याय, योगेश कुमार सिंह, आशुतोष अग्रवाल, पंकज मित्तल, गो रक्षक दिव्यांश शर्मा, नितिन वर्मा और दीपक वर्मा ने एसडीएम मनीष चौधरी को दिए ज्ञापन में कहा है कि उक्त मजार को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर गोसेवकों के साथ-साथ हिंदू समाज के अन्य लोगों में भी आक्रोश फैल सकता है। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि उन्हें ज्ञापन मिल चुका है। इस मामले में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top