
गुवाहाटी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के गलिया टोल प्लाजा में पिछले एक साल में टोल वसूली में अचानक आए 148 फीसदी उछाल ने अनियमितताओं की आशंका को जन्म दिया है। जुलाई, 2023 में क्षेत्रीय प्राधिकरण बदले जाने के बाद टोल वसूली 11.72 करोड़ (पीआईयू-गुवाहाटी के तहत 200 दिन) से बढ़कर 24.01 करोड़ रुपये (पीआईयू-बोंगाईगांव के तहत 165 दिन) तक पहुंच गई।
आरटीआई के तहत मिली जानकारी में न तो यातायात में कोई बड़ा इजाफा दर्ज हुआ है और न ही इस बढ़ोतरी को लेकर कोई ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है। इस संदर्भ में ‘सेंटर फॉर एफिशिएंट गवर्नेंस’ के राकेश हजारिका ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस वृद्धि में संभावित हेराफेरी की जांच और एनएचएआई अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
