
हिसार,
16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज में हिंदी पखवाड़े की तहत हिंदी व संस्कृत विभाग की ओर
से विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका नरेश की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी
काव्य-पाठ, संस्कृत श्लोकोच्चारण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की शुरुआत में विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका नरेश ने मंगलवार काे हिंदी भाषा महत्व
के बारे में गहनता से जानकारी देते हुए कहा कि हर रोज हिंदी दिवस है इसे एक दिन की
सीमा में बांधना जरूरी नहीं है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने प्रतिभागियों
का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना विजेता होने से भी ज्यादा
महत्वपूर्ण होता है। ये प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को उनकी अपनी विशिष्ट प्रतिभा
से परिचित कराने के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करती है जिसके माध्यम से उनके आत्मविश्वास
में वृद्धि व अभिव्यक्ति में कुशलता हासिल हो सके। काव्य-पाठ प्रतियोगिता में लगभग
40 विद्यार्थियों ने भाग लेकर उत्साह पूर्वक अपने मनोभावों को काव्य के माध्यम से प्रस्तुत
किया।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में पूर्णिमा बीएसी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, आरती
द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, रीया बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत श्लोकोच्चारण में सिमरा बीएसी तृतीय वर्ष
ने प्रथम स्थान, सुनैना बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व परी बीए तृतीय वर्ष
ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापक
डॉ दीपक, अमरनाथ तथा राजू ने निभाई। मंच संचालन डॉ. माया व सुश्री रिषा ने किया। इसी
श्रृंखला में निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुमंगला वशिष्ठ, डॉ.
सुमन बाला, डॉ. संतोष रानी ने निभाई। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई ने प्राचार्य के
साथ-साथ प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त
किया। इस अवसर डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, डॉ. सुमंगला वशिष्ठ, डॉ. संतोष
रानी, डॉ. सुमन बाला, विजेंदर व अन्य प्राध्यापकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं
उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
