Jharkhand

मृतक श्रमिक के परिजनों को दिया गया मुआवजा

Photo

बोकारो, 30 जून (Udaipur Kiran) । बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक अखिल कुमार का उपचार के दौरान बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में निधन हो गया।

जिला प्रशासन के पहल पर श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार एवं थाना प्रभारी की देख-रेख में मृतक श्रमिक के परिजनों को वर्कमैन कंपनसेशन एक्ट 1923 के तहत 15 लाख मुआवजा राशि एवं 50 हजार अंतिम संस्कार के लिए तत्कालिक सहायता राशि दी गई।वहीं उपायुक्त अजय नाथ झा ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत श्रमिक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उल्लेखनीय हो कि, शिवप्रिया इस्पात उद्योग में उत्पादन के दौरान ब्लास्ट फर्नेस में रविवार सुबह अचानक विस्फोट हो गया था, जिसमें दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को बीजीएच लाया गया, जहां उपचार के दौरान अखिल कुमार ने देर रात दम तोड़ दिया। वहीं, एक श्रमिक का उपचार जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top