HimachalPradesh

मंडी शहर के लिए रिकॉर्ड समय में हुआ विद्युत मुरम्मत कार्य

अनुराग पराशर।

मंडी, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने हाल ही में भारी बारिश से प्रभावित हुए मंडी के नौ मील के पास विद्युत टावर से लाइन को सुचारू कर दिया है। जिससे मंडी शहर की विद्युत आपूर्ति अब और अधिक बेहतर हो जाएगी। बोर्ड के प्रवक्ता अनुराग पराशर ने बताया कि इस विद्युत टावर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर इस पर युद्ध स्तर पर कार्य कर बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिन रात की मेहनत ने इस कार्य को सफल बनाया है।

ग़ौरतलब है कि हाल ही में भारी बारिश से पंडोह के पास नौ मील में 132 केवी की डबल सर्किट बिजणी- लारजी -कांगू विद्युत संचार लाइन को टावर सहित बहुत नुक़सान पहुंचा था। उन्होंने बताया कि मंडी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली व्यबस्था के लिए 66 केवी शानन -बिजणी तथा 33 केवी रत्ती -मेडिकल कॉलेज -बड़सू- बिजणी लाइन से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जिसमे अत्यधिक विद्युत भार से विद्युत आपूर्ति में बोर्ड को बहुत समस्या आ रही थी फिर भी बेहतर प्रबंधन कर बोर्ड ने अपने सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक समस्या नहीं आने दी।

उन्होंने बताया कि आज इस लाइन के रिकॉर्ड समय में शुरू होने से बोर्ड और उपभोक्ताओं दोनों की समस्या दूर हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top