
–माधव ज्ञान केंद्र में ‘गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन’ कार्यक्रम
प्रयागराज, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद्, प्रयाग शाखा द्वारा ‘गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन’ कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र, नैनी, प्रयागराज में शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. राजा राम यादव पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने नौनिहालों को बताया कि करुणा और संवेदना मानव के विशेष गुण होते हैं।
प्रो0 राजाराम यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समर्थ और सम्बल युवा केवल शिक्षा के माध्यम से ही तैयार हो सकते हैं। छात्रों को भारत के वैज्ञानिकों, ऋषि मुनियों, संतों को जरूर पढ़ना चाहिए। इससे उन्हें जीवन में अच्छी दिशा तय करने में सुविधा होगी।
विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार मिश्र ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब समाज के लोगों द्वारा प्रयासों हेतु प्रोत्साहन मिलता है तो बहुत प्रेरणा मिलती है। अनुशाषित युवा ही भारत के भविष्य का निर्माता होगा।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं वंदेमातरम का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। विद्या मंदिर के कक्षा 1 से 9 एवं 11 में सत्र 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और अन्य सामग्री आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 एवं 12 में यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और शब्दकोष प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु पदार्थ विज्ञान केंद्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो.रवींद्र धर; इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रो. विवेक निगम, सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र राधेश्याम तिवारी, संजय कुमार मिश्र को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राज नारायण अग्रवाल ने संचालन अगम पाठक और प्रोफेसर सुनील कान्त मिश्र सचिव, भारत विकास परिषद् ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम दास केसरवानी ने दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के 750 से अधिक छात्र-छात्राओं, बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं भारत विकास परिषद् प्रयाग शाखा के सदस्यगण उपस्थिति रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
