पलवल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार कार्यालय में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में 67 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 35 को विभिन्न कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट किया। इस मेले में बॉयोमेड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, एस्को कास्टिंग एंड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, स्विगी फूड डिलीवरी, सुमिरिको रबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियों ने हिस्सा लिया।
जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेले युवाओं को निजी औद्योगिक इकाइयों में रोजगार पाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियां इसका लाभ उठा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
