Haryana

गुरुग्राम के वार्डों में कम्युनिटी सेंटर, बैडमिंटन कोर्ट में चौकीदार नियुक्त होंगे

मानेसर नगर निगम में अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक करते निगमायुक्त आयुष सिन्हा।

-निगम क्षेत्र के जोहड़ों को अतिक्रमण मुक्त करके सौंदर्यीकरण होगा-हर गांव में ट्यूबवेल चलाने के लिए पंप ऑपरेटर रखे जाएंगे-गांवों में वेलकम गेट बनाए निगम

गुरुग्राम, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि निगम अधिकारी और पार्षद मिलकर जनहित के कामों को प्राथमिकता से पूरा करें। वार्डों में बने कम्युनिटी सेंटर, चौपाल, बैडमिंटन कोर्ट आदि के रखरखाव के लिए एचकेआरएन के माध्यम से चौकीदार नियुक्त किए जाएंगे। गांवों में जोहड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर उसका सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। गुरुवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने वार्ड 9,11,14 और 16 के पार्षदों के साथ बैठक में यह बात कही। उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान भी मौजूद रहे। सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र में वाटिका, रामपुरा और आईएमटी तीन फ्लाइओवर आते हैं। इनके नीचे वर्टिकल गार्डन बनाए जाने चाहिए। इसके अलावा गांवों में जोहड़ की भूमि पर पंचायत के समय से ही कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है, कब्जे को हटाकर जोहड़ों का सौंदर्यीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस पर आयुक्त ने निगम अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि पुराने रिकॉर्ड के अनुसार जोहड़ों की निशानदेही करवाकर वहां सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रपोजल तैयार करें।

इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं से आयुक्त को अवगत करवाया। आयुक्त ने पार्षदों को बताया कि नाली, नालों की सफाई होने के बाद गंदगी को 24 घंटे के भीतर उठाया जाएगा। सफाई के कामों के लिए संसाधन बढ़ाए जा रहे है।

सभी वार्डों में फॉगिंग करवाई जाएगी। फॉगिंग का रोस्टर पार्षदों के साथ साझा किया जाएगा। निगम क्षेत्र के गांवों से रोजाना उठने वाले कूड़े के लिए गांव में एक शेड का निर्माण किया जाएगा। शेड बनाने के लिए पार्षद अपने गांवों में जगह चिन्हित करके निगम अधिकारियों को बताएं। इसके अलावा आयुक्त ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि लाल डोरा में जमीन मालिकों को उनके स्वामित्व सर्टिफिकेट दिलवाने के लिए पार्षद आगे आएं। पार्षद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। पार्षद सत्यापित करें और लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान करवाएं। सभी वार्ड में एएसआई की तरह चौकीदार और पंप ऑपरेटर भी नियुक्त किए जाएंगे।

निगम अधिकारियों ने बताया कि वार्ड 9 में ग्राम सचिवालय, मंदिर की चारदिवारी, वाल्मिकी मंदिर की चारदिवारी, शमशान घाट की चारदिवारी, 4 ट्यूबवैल और गलियों, नालियों के लिए करोड़ों रुपये के टेंडर तैयार हो चुके हैं। वार्ड 11, 14 और 16 में 8 ट्यूबवैल, कम्युनिटी सेंटर, नालों, गलियों के निर्माण के लिए भी करोड़ों रुपये के टेंडर तैयार किए जा चुके है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, लोकेश, पार्षद ज्योति वर्मा, मनोज कुमार, दयाराम, एक्सईएन मनदीप धनखड़, एसडीओ शशिकांत, अनिल मलिक, विपिन बूरा, विकास शर्मा, एसओ एमएस सोढ़ी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top