Bihar

कोटवा पीएचसी में संचार व्यवस्था ध्वस्त,काम हो रहा बाधित

प्रतीकात्मक तस्वीर

-20 दिन से पीएचसी में नेटवर्क की समस्या

पूर्वी चंपारण,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले कोटवा पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग का संचार सिस्टम काफी बदतर स्थिति में चल रहा है। वाई फाई काम नहीं करने की वजह से लगातार कार्य बाधित हो रहा है। इसको लेकर नेटवर्क से जुड़े काम करने में पीएचसी के पदाधिकारी व कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है।मौजूदा स्थिति में एक-एक मरीज का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना है , इसके अलावा जिला सहित राज्य मुख्यालय को लगातार रिपोर्टिंग करना है। जिसके लिए नेटवर्क और वाई फाई सरीखे सिस्टम की उपलब्धता आवश्यक है।ऐसे में नेटवर्क सिस्टम ध्वस्त होना व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

इस संबंध में पीएचसी के प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया है,कि नेटवर्क लगभग 20 दिनों से बदहाल है,जिसके लिए कई बार विभागीय स्तर पर सूचना भी दिया गया। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहां की जब भी नेटवर्क बिगड़ा है तो कंपनी का ऑपरेटर आता है और ठीक करता है , लेकिन पुनः सिस्टम एक सप्ताह के अंदर ही खराब हो जाता है। ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही पीएचसी में दूसरे कंपनी का नेटवर्क भी काफी कमजोर स्थिति में रहता है जिससे लगातार परेशानी होती है।

इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के नेटवर्क कंपनी ब्लूटान के फील्ड एडिटर आकाश कुमार ने बताया कि उनके कंपनी का बीएसएनएल से कोलीब्रेशन है। इधर तकरीबन 4 किलोमीटर फाइबर चोरी कर ली गई थी जिससे यह समस्या आई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के छौड़ादानों,फेनहारा व घोड़ासहन प्रखंड में भी पीएचसी के नेटवर्क का हश्र बुरा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top