Punjab

पंजाब में आम आदमी को मिलेगा दस लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

– तरनातारन व बरनाला जिलों से मंगलवार को शुरू होगा पंजीकरण

चंडीगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को स्वास्थ्य कार्ड योजना के पंजीकरण का कार्य 23 सितंबर से शुरू करने की घोषणा कर दी है। इसकी शुरुआत तरनतारन और बरनाला जिलों से होगी। प्रत्येक जिले में 128 पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। पंजीकरण के लिए निवासियों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो को साथ लाना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद यह योजना पूरे पंजाब में लागू होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसके जरिए उन्हें हर साल 10 लाख रुपये तक का केशलेस इलाज मिल सकेगा। यह कार्ड प्रत्येक परिवार को एक स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा। कार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का केशलेस इलाज मिलेगा। सरकारी और निजी दोनों अस्पताल इस योजना में शामिल किए जाएंगे। बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर इलाज भी निशुल्क होंगे। अगर किसी व्यक्ति का पंजीकरण न हो सके, तो आधार या वोटर आईडी दिखाकर भी सुविधाएं प्राप्त की जा सकेंगी।

इस योजना में बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल होगा। योजना में सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी कारण से कोई व्यक्ति पंजीकरण नहीं करा पाता है, तो वह केवल आधार या वोटर आईडी दिखाकर भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा। जल्द ही मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची भी जारी की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहेंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर इलाज उपलब्ध हो सके। इसी के साथ राज्य सरकार आम आदमी क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर 1,000 करने जा रही है। पहले जहां इन क्लीनिकों में केवल 30 प्रतिशत दवाइयां मिलती थीं, अब सभी दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top