Bihar

नशा मुक्ति को लेकर सामाजिक बीड़ा,युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए कमिटी का गठन

अररिया फोटो:नशा मुक्ति को लेकर जुलूस

अररिया 26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

युवाओं में बढ़ते नशे का प्रचलन को समाप्त करने और नशा के आदी युवकों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर सामाजिक पहल होनी शुरू हो गई है।

फारबिसगंज के रामपुर में नशा मुक्ति को लेकर चलाए गए अभियान के तहत नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक और नशे के आदि युवकों को नशा ने करने के लिए उठाए गए ठोस और सकारात्मक कदम के बाद फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के आलम टोला के लोगों ने भी सामाजिक पहल शुरू कर दी है।मंगलवार को आलम टोला स्थित मस्जिद में मौलाना नजरुल हक के नेतृत्व में नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर एक बैठक की।बैठक में समाज के बड़ी संख्या में समाजिक लोगों ने भाग लिया और अपने विचार रखे।

नशे का बढ़ते प्रचलन के रोकथाम को लेकर सामाजिक स्तर पर एक कमिटी का गठन किया गया।नशा मुक्ति अभियान का अध्यक्ष मो. कलाम अंसारी,पार्षद गुड्डू अली को सचिव, उपाध्यक्ष पद पर सद्दाम हुसैन, मो. हातिम अंसारी,नायाब सचिव मो. फैयाज अंसारी, मो. महबूब आलम और खजांची जुनेद आलम को बनाया गया।इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।संरक्षक के रूप में मौलाना नजरुल हसन, इकराम अंसारी, अशरफ अली,करीम अंसारी,सदु जमा, जहांगीर,अशफाक आलम, रिजवान खान को शामिल किया गया।

बैठक उपरांत लोगों ने नशा के खिलाफ एक जुलूस निकाला और समाज को नशा के खिलाफ एक पैगाम दिया गया।नशा मुक्त समाज और देश निर्माण को लेकर कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया।नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों को पहले समझाने बुझाने और नहीं मानने पर प्रशासन को बुलाकर उनके हवाले कर देने का निर्णय लिया गया।

जुलूस में भाग लेने वालों में मिनहाज आलम, मो. तोहिद, नौशाद आलम, लिप्टन खान, मो. जान, तालिब, नकीब, हैदर, जीशान,अशरफ, मो. फिरोज, गनी,मो. जब्बार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top