
गुमला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चिपरी रानी टोली स्थित ढाड़ी डीपा टोला में बुधवार शाम संजू उरांव (17) ने घर से कुछ दूर स्थित महुआ के पेड़ में फंदे से लटकर कर खुदकुशी कर ली।
उसके पिता समेल उरांव ने बताया कि संजू उरांव नशे की हालत में था और उसकी पत्नी से खाना खाने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसने घर से कुछ दूरी पर स्थित महुआ के पेड़ में फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली। पत्नी सुलेखा कुमारी ने बताया कि संजू नशे की हालत में घर पहुंचा और जल्दी खाना देने को लेकर कहा सुनी हुई। मैं खाना निकाल ही रही थी, उसी वक्त वह गुस्सा करते हुए घर से बाहर निकला। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसे लगा कि थोड़ी देर में वह वापस आएगा। लेकिन जब उसके आने में देर हुई तो अपनी सास के साथ बाहर निकलकर उसे ढूंढने निकली। उसने देखा कि घर के कुछ ही दूरी पर उसका मोबाइल का लाइट जल रहा है। उक्त स्थान पर पहुंची तो देखा कि वह पेड़ में दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ है।
इधर, घटना की सूचना स्थानीय मुखिया रामप्रसाद बड़ाईक को दी। मुखिया ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर गुमला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar