
– कमिश्नर ने की शिक्षा एवं जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा, कहा- छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय पर दिलाना सुनिश्चित करें
सागर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने मंगलवार को संभाग की सभी शालाओं में शिक्षकों की समय पर सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएं और छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग की सभी शालाओं में स्कूली छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया हो, यह सागर संभाग के सभी शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने संभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय पर दिलाएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का गतिरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना की पात्र छात्राओं को समय-समय पर प्रोत्साहन राशि मुहैया कराएं।
बैठक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण जिन छात्र-छात्राओं को नहीं दिया गया है, ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रकरणों का सत्यापन कर उन्हें प्राथमिकता के साथ छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित कराएं।
समीक्षा के दौरान उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सागर संभाग में लगभग 26,948 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक वितरण योजना का लाभ दिलाया गया है। बैठक में जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि के वितरण की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को प्राथमिकता के साथ राहत राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि राहत राशि वितरण में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही नहीं बरती जाए। अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि वितरण में पूरी पारदर्शिता और सुचिता रखी जाए। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्तियों में बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि बस्ती विकास कार्यक्रम के अधूरे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए।
बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा सागर संभाग ने बताया कि सागर संभाग में सभी छात्र-छात्राओं को गणवेश विक्रय करने के लिए राशि मुहैया करा दी गई है। उन्होंने बताया कि सागर संभाग में निःशुल्क साइकिल वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास राकेश शुक्ला, जनजाति कार्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर