Uttar Pradesh

राज्यकर विभाग के खण्ड कार्यालयों का पुनर्गठन : आयुक्त राज्यकर

राज्यकर आयुक्त नितिन बंसल

लखनऊ, 30 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की ओर से प्रदेश में कार्यशील खण्ड कार्यालयों का पुनर्गठन किया गया है। जिसे एक जुलाई, से प्रभावी किया जायेगा। उक्त जानकारी राज्यकर आयुक्त नितिन बंसल ने दी।

राज्यकर आयुक्त ने बताया कि खण्ड कार्यालयों के पुनर्गठन के फलस्वरूप नये खण्ड सृजित हुए हैं, जिनके भौगोलिक क्षेत्र पूर्व से भिन्न हैं। करदाता अपने से सम्बंधित क्षेत्राधिकार वाले नये खण्डों के विषय में विभागीय वेबसाईट comtax.up.nic.in से अपेक्षित सूचना प्राप्त कर सकते हैं। खण्डों के पुनर्गठन के कारण करदाताओं के समक्ष अनुपालन सम्बंधी कठिनाईयों का समाधान जोन, जनपद में स्थित हेल्पडेस्क के माध्यम से कराये जाने हेतु समस्त जोनल अपर आयुक्त को निर्देश दिये गये हैं। व्यापारी किसी कठिनाई की दशा में हेल्प डेस्क से सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top