Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराएं: कमिश्नर

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति की समीक्षा

सागर, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर में कमिश्नर अनिल सुचारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 02 के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश सागर संभाग के सभी नगर पालिका अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने सागर संभाग में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति की नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में गति लाई जाए तथा हितग्राहियों को आवास योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिचित किया जाए।

कमिश्नर ने सागर संभाग की पवई, अजयगढ़, अमानगंज, पन्ना, राहतगढ़, देवरी, पथरिया और छतरपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने और हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर उक्त सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन सागर संभाग को दिए हैं।

कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि सागर संभाग की सभी नगरीय निकायों में रहने वाले पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की संभाग स्तरीय समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने सागर संभाग के सभी कलेक्टर्स से दूरभाष पर चर्चा की तथा सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह जिले स्तर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा करें। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था एवं जलसंवर्धन के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने बीना और शाहपुर नगर पालिका क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों में आ रहे गतिरोध को दूर करने के निर्देश कमिश्नर ने दूरभाष से संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने अमानगंज, अजयगढ़, बडागांव, बल्देवगढ़, बड़ा मलहरा, बक्सवाहा, तरीचर कला नगरीय निकायों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कमिश्नर ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम और विशेष निधि के कार्यों की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि उक्त योजनाओं के कार्यों के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खजुराहो, नौगांव, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, बीना, दमोह, खुरई के विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, उपायुक्त विकास राकेश शुक्ला, नगर तथा ग्राम निवेश एवं श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top