Chhattisgarh

बस टर्मिनल व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यो में लायें अपेक्षित तेजी, समयसीमा में पूरा करें कार्य – आयुक्त

बस टर्मिनल व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यो में लायें अपेक्षित तेजी, समयसीमा में पूरा करें कार्य - आयुक्त

कोरबा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरदार पटेलनगर जमनीपाली दर्री में निर्माणाधीन बस टर्मिनल व प्रगतिनगर में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यो में अपेक्षित तेजी लाएं तथा कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित रखते हुए समयसीमा में कार्यो को पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाटा में निगम द्वारा निर्मित ए.एच.पी.घटक के आवासगृहों में पानी, बिजली, सड़क नाली सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराते हुए इन आवासगृहों में आबंटिती हितग्राहियों की शिफ्टिंग कराएं।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज अपने नियमित प्रातः भ्रमण के दौरान नगर पालिक निगम केरबा के दर्री जोनांतर्गत निगम द्वारा कराए जा रहे विभिन्न बडे़ व छोटे विकास व निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षक करते हुए कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। निगम द्वारा प्रगतिनगर दर्री में 99 करोड़ 40 लाख रूपये की समग्र लागत से 33 एम.एल.डी. क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, इस प्लांट के माध्यम से कोरबा के सभी बडे़ नालों से उत्सर्जित दूषित जल को उपचारित किया जाएगा तथा इस जल को एन.टी.पी.सी. को उपलब्ध कराया जाएगा।इससे शहर में प्रतिदिन लाखों लीटर उत्सर्जित दूषित जल के समुचित प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त होगा तथा कोरबा की जीवनदायनी हसदेव नदी को प्रदूषित होने से भी रोका जा सकेगा।

अपने दौरे के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय प्रगतिनगर पहुंचे तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुडे़ कार्यो व कार्य स्थल का सघन रूप से निरीक्षण किया, उसकी कार्यप्रगति को देखा। आयुक्त श्री पाण्डेय ने टर्मिनल के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति का जायजा लिया एवं कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।दर्री जोन के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिक निगम केरबा द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण सहित विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो का आयुक्त श्री पाण्डेय ने स्थल पर पहुंच कर सघन रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने स्वच्छता से जुडे़ कार्यो में और अधिक कसावट लाने, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्या को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने सफाई कार्यो व डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्यो में सलग्न सफाईमित्रों, स्वच्छता कामगारों व स्वच्छता दीदियों से उनके कार्यो एवं कार्यस्थलों की जानकारी ली तथा कार्यो की बेहतरी के संबंध में उनका आवश्यक मार्गदर्शन भी किया।

भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, जोन कमिश्नर तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, उप अभियंता सोमनाथ डेहरे, प्रमोद जगत, स्वच्छता निरीक्षक शैलेन्द्र नामदेव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top