RAJASTHAN

लेट आने वाले अधिकारियों को आयुक्त ने जारी किया नोटिस, हर सप्ताह होगी टैक्स कलेक्शन समीक्षा बैठक

निगम

जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने मंगलवार को निगम मुख्यालय पर औचक निरीक्षण किया, इस दौरान मुख्यालय में ड्यूटी पर लेट आने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया। आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि निगम ऑफिस में प्रतिदिन जांच की जाएगी। जोन कार्यालय में भी औचक निरीक्षण कर अधिकारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं हेरिटेज निगम मुख्यालय में आयुक्त डॉ निधि पटेल ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने अनुशासन, राजस्व सुधार और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

आयुक्त डॉ. पटेल ने कहा कि निगम की कार्यप्रणाली में समयबद्धता और जिम्मेदारी सबसे आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्यूटी के समय अनुपस्थित रहने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वेतन नहीं दिया जाएगा। राजस्व बढ़ाने पर जोर, हर सप्ताह समीक्षा बैठक आयुक्त ने कहा कि निगम की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए राजस्व वसूली में गति लाना जरूरी है। इसके लिए अब हर सप्ताह टैक्स कलेक्शन की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि वार्ड स्तर पर लंबित बकाया वसूली को प्राथमिकता दी जाए। पर्यटन क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान आयुक्त डॉ. पटेल ने निर्देश दिए कि पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए, ताकि जयपुर की स्वच्छता और सुंदरता देश-विदेश के पर्यटकों के समक्ष बनी रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर जयपुर हमारी पहचान है, इसके लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। वार्ड प्रभारी करेंगे नियमित मॉनिटरिंग, लंबित मामलों को समय पर निपटाएं अधिकारी आयुक्त ने सभी वार्ड प्रभारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने और सफाई कर्मियों की हाजिरी जांचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. पटेल ने स्पष्ट कहा कि साफ-सुथरा जयपुर नागरिकों के सहयोग और निगम के अनुशासित कार्य से ही संभव है। राजस्व और सफाई दोनों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही जरूरी है। इसके अलावा संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों को समय पर समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top