Haryana

परीक्षा केंद्र तक उपलब्ध कराईं गयी सुविधाओं को धरातल पर देखने के लिए आयोग चेयरमैन ने संभाला मोर्चा संभाला

रोहतक बस अड्डो पर प्रबंधों का जायजा लेते आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह।

आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बस स्टैंड पर पहुंच कर लिया जायजा

रोहतक, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सीईटी परिक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा किये गए प्रबंधों को परखने के लिए बस अड्डा पहुंचे और व्यवस्थाओं को जांचा।

इस दौरान आयोग चेयरमैन ने अभ्यार्थी बनकर डायल 112 की भी रिएलिटी चेक की और प्रंबधों पर संतुष्टि जताई। इस दौरान उन्होंनें अभ्यर्थियों से भी चर्चा की और उनसे फीडबैक लिया। इस दौरान एसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों सीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं। इससे पहले 50 से 60 प्रतिशत की औसत रही है। उन्होंने कहा कि रोहतक व आसपास के जिलों को लेकर कुछ लोग यह भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे थे कि यहां पर इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रोहतक भी हरियाणा का हिस्सा है। आयोग ने रोहतक में परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रोहतक में परीक्षा होना यहां के लोगों के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी रोहतक में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि परीक्षा के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पोर्टल को ओपन किया जाएगा और उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा, जो आवेदन में अपनी श्रेणी नहीं भर पाए थे।

इस प्रकार से अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी शिफ्ट करने का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत ही परिणाम घोषित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण नहीं कर पाए उन्हीं को एडमिट कार्ड नहीं मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top