Bihar

वाणिज्य कर विभाग द्वारा छापेमारी, बिना बिल का लाखों का सामान जप्त

छापामारी करती टीम

भागलपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वाणिज्य कर विभाग की टीम ने मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर लाखों रुपए का रेडीमेड कपड़ा और खिलौने जप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुश्री मिनी को गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता से बिना पक्की बिल के भारी मात्रा में रेडीमेड कपड़े और खिलौने भागलपुर लाए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही उन्होंने एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया और रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई कर दी।

कार्रवाई के दौरान टीम ने लाखों रुपए मूल्य का सामान जब्त किया। संयुक्त आयुक्त सुश्री मिनी ने बताई कि अगर संबंधित व्यापारी पक्की रसीद लेकर आते हैं तो उनका सामान उन्हें सौंप दिया जाएगा। लेकिन यदि बिल प्रस्तुत नहीं किया गया तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से न केवल रेलवे स्टेशन पर बल्कि व्यापारियों के बीच भी हड़कंप मच गया है। वाणिज्य कर विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना बिल और टैक्स चोरी करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top