BUSINESS

लगातार चौथे महीने सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर, भाव में 58.50 रुपये की कटौती

आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 58.50 रुपये तक सस्ता हुआ

नई दिल्ली, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने आज 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर को सस्ता कर दिया। हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गैस की कीमत तय करने के लिए हर महीने की शुरुआत में होने वाले रिवीजन के बाद कॉमर्शियल गैस की कीमतों में आज 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कमी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की है।

कीमत में की गई कटौती के बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए 1,665 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि जून में इसकी कीमत 1,723.50 रुपये थी। वहीं मई में इसके लिए 1,747.50 रुपये, अप्रैल के महीने में इस सिलेंडर के लिए 1,762 रुपये और उसके पहले मार्च के महीने में 1,803 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। इस तरह मार्च के बाद अभी तक 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 138 रुपये की कटौती हो चुकी है।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती के बाद अब कोलकाता में इसकी कीमत 1,826 रुपये से घट कर 1,769 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई में आज से ये सिलेंडर 1,674.50 रुपये की जगह 1,616 रुपये के भाव पर मिल रहा है। वहीं चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,881 रुपये से कम होकर 1,823.50 रुपये हो गई है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार कटौती की जा रही है। इसके पहले अप्रैल, मई और जून के महीने में भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। मौजूदा वित्तीय वर्ष में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में अप्रैल के महीने में 41 रुपये प्रति सिलेंडर, मई के महीने में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर और जून के महीने में 24 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। हालांकि अप्रैल के पहले मार्च में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top