Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय व एरीज के चित्रों युक्त स्मारक डाक लिफाफे जारी

कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं एरीज के स्मारक डाक लिफाफों का विमोचन करते केंद्रीय मंत्री एवं अन्य।

नैनीताल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल स्थित कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक और गर्व का रहा, जब भारतीय डाक विभाग ने नैनीताल के इन दो प्रमुख शिक्षा एवं शोध से संबंधित वैश्विक पहचान रखने वाले संस्थानों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान को सम्मानित करते हुए इनके चित्रों से युक्त विशेष स्मारक डाक लिफाफे जारी किये।

राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में आयोजित नैनी पैक्स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय टम्टा की उपस्थिति में स्थानीय विधायक सरिता आर्या, उत्तराखंड के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी, भारतीय डाक विभाग के निदेशक अनसूइया प्रसाद, एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाजा सहित कई गणमान्य अतिथियों के हाथों से संयुक्त रूप से विशेष स्मारक डाक लिफाफे जारी किये गये। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इस कार्यक्रम में नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया था।

राज्य मंत्री अजय टम्टा ने इस अवसर पर कहा कि यह स्मारक लिफाफे कुमाऊँ विश्वविद्यालय और एरीज की समृद्ध शैक्षणिक परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और समाज के प्रति उनके सतत योगदान के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों संस्थान उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि संपूर्ण देश के लिए ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के केंद्र हैं। यह पहल न केवल इन संस्थानों की उपलब्धियों को रेखांकित करती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी। कुविवि के कुलपति प्रो. दीवान रावत एवं एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाजा ने भारतीय डाक विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डाक विभाग की इस उपलब्धि से संपूर्ण शिक्षण समुदाय का गौरव बढ़ा है।

इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्लू प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. रीतेश साह, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल, वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

रविवार को जारी होंगे डाक टिकट

नैनीताल। नैनीताल के मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर चंदन बिष्ट ने बताया कि रविवार को नैनी पैक्स कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पिक्चर पोस्टकार्डों का विमोचन किया जाएगा। साथ ही बच्चों की निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। हालांकि कौन से चित्र इन पोस्टकार्डों पर प्रकाशित होंगे यह रविवार को ही पता चलेगा अलबत्ता बताया जा रहा है कि इनमें नैनीताल के सबसे पुराने पाषाण देवी मंदिर का चित्र भी शामिल हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top