Bihar

एसएसबी में 20 कार्मिकों को कमांडेंट ने बैच पहनाकर दी प्रोन्नति

अररिया फोटो:प्रोन्नत प्राप्त अधिकारी को बेच पहनाते कमांडेंट

अररिया, 19 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । बथनाहा स्थित एसएसबी 56 वीं बटालियन मुख्यालय में समारोह आयोजित कर प्रोन्नति प्राप्त एसएसबी के जवानों और अधिकारियों को कमांडेंट शाश्वत कुमार ने बैच पहनाकर प्रोन्नति दी। जिसमें सहायक उप-निरीक्षक से उप-निरीक्षक में प्रोन्नत 5, मुख्य आरक्षी से सहायक उप-निरीक्षक में 8 एवं आरक्षी से मुख्य आरक्षी में 7 कुल 20 को पदोन्नति हुए कार्मिकों को आईपीएस कमांडेंट शाश्वत कुमार द्वारा पदोन्नत किया गया।

मौके पर जिसमें द्वितीय-कमान-अधिकारी संजीव कुमार,उप कमांडेंट हर्षित कुमावत, मदन मोहन भट्ट एवं अन्य एसएसबी के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

आयोजित समारोह में कमांडेंट द्वारा सभी कर्मियों को निष्ठा, अनुशासन व उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई दी और प्रोन्नति पर जिम्मेवारी बढ़ने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top