रांची, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को रांची जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा के सफल संचालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों, पुलिस बल और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं, असामाजिक तत्वों की ओर से परीक्षा केंद्रों पर भीड़ लगाकर शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए रांची के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
यह निषेधाज्ञा 20 जुलाई की सुबह 6.30 बजे से शाम 7.00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
निषेधाज्ञा के तहत पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना, किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाना, अस्त्र-शस्त्र या विस्फोटक पदार्थ लेकर चलना, लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा जैसे हथियारों का इस्तेमाल और किसी भी प्रकार की बैठक या आमसभा के आयोजन पर रोक लगाई गई है। हालांकि, यह रोक सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों, कर्मचारियों और शवयात्रा पर लागू नहीं होगी।
परीक्षा के लिए एएसटीवीएस जिला विद्यालय, शहीद चौक और राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, एचडीएफसी बैंक के सामने बरियातू को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रशासन ने परीक्षार्थियों और आम जनता से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अनुशासनहीनता से बचें।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
