
सिलीगुड़ी, 23 सितंबर(Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर में एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कॉलेज परिसर से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कॉलेज मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक झांकियां शामिल थी। कॉलेज के वर्तमान छात्र, शिक्षक, पूर्व छात्र और पूर्व शिक्षक भी शोभायात्रा में शामिल हुए। वहीं, पद्मश्री नागेंद्रनाथ रॉय, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शोभायात्रा में उपस्थित थे। बताया गया है कि आज दिनभर सिलीगुड़ी कॉलेज में कई कार्यक्रम आयोजित होंंगे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
