
अंटानानारिवो, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मेडागास्कर में तख्तापलट के बाद सैन्य नेता कर्नल माइकल रैंड्रियानिरिना ने नये राष्ट्रपति के रूप में शुक्रवार को शपथ लेने का एलान किया है।
यह घोषणा अफ्रीकी संघ द्वारा देश की सदस्यता निलंबित करने के तुरंत बाद की गई है। कर्नल रैंड्रियानिरिना के बुधवार देर रात यहां जारी एक बयान में कहा कि शपथ समाराेह का आयाेजन देश की उच्च संवैधानिक अदालत करेगी।
इस बीच कर्नल रैंड्रियानिरिना ने गुरूवार काे यहां एक संवाददाता सम्मेलन आयाेजित किया जिसमें उन्हाेंने कहा कि वह अफ्रीकी संघ के साथ वार्ता के लिए तैयार है क्याेंकि उसका यह फैसला संभावित ही था। उन्हाेंने कहा अब से इस बाबत पर्दे के पीछे बातचीत की जाएगी। देखते हैं कि इसके क्या नतीजे निकलते हैं।
गाैरतलब है कि 55 देशाें की सदस्यता वाले अफ्रीकी संघ से सदस्यता निलंबित हाेना देश की राजनीति काे काफी प्रभावित कर सकता है क्याेंकि यह नए नेतृत्व काे अलग थलग कर देगा।
देश में सेना ने सत्ता की बागडाेर अपने हाथ में ले ली है और नेशनल असेंबली को छोड़कर अन्य संस्थाओं को भंग कर दिया गया है। एक सैन्य समिति अधिकतम दो वर्षों तक संक्रमणकालीन सरकार चलाएगी और उसके बाद नए चुनाव कराए जांएगेे।
गाैरतलब है कि यह तख्तापलट राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना को सत्ता से हटाने के बाद हुआ, जिनपर विरोध प्रदर्शनों के बीच महाभियोग लगाया गया। राजोएलिना ने विदेश भागने के बाद तख्तापलट की निंदा की और इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।
इस बीच अफ्रीकी संघ ने तख्तापलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। संघ ने बुधवार काे घोषणा की कि मेडागास्कर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संघ ने नागरिक शासन की बहाली और चुनावों की मांग की है।
कर्नल रैंड्रियानिरिना 2009 के उस तख्तापलट में शामिल थे, जिससे राजोएलिना को सत्ता में लाया था। लेकिन हाल ही में उन्होंने राजोएलिना से संबंध तोड़ लिए।
मेडागास्कर की आबादी लगभग 3 करोड़ है जहां ज्यादातर युवा गरीबी में जी रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था भी लंबे समय से संकट में है।
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
