Haryana

सोनीपत: शहीदों की वीरांगनाओं को गांवों में किया सम्मानित: कर्नल कुलदीप दलाल

सोनीपत: शहीद की वीरांगना  को सम्मानित करते हुए

सोनीपत, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिला सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिले

के गांवों में दो अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग सचिव

कर्नल कुलदीप दलाल ने शुक्रवार को बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू हुआ है।

इस दौरान

शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करने, शहीदों के गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने,

शहीदों के नाम पर पौधारोपण करने, सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और शिकायत निवारण

के लिए सहायता कक्ष स्थापित करने जैसी गतिविधियां होंगी। जवानों और वीरांगनाओं से बातचीत

कर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी। साथ ही गांव के नौजवानों को अनुशासन, देशभक्ति और सेवा

भाव की प्रेरणा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 68 गांवों में कार्यक्रम होंगे।

इनमें 58 शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान मिलेगा। सभी गांवों में पौधारोपण कर ग्रामीणों

को इनके रखरखाव के तरीके बताए जाएंगे। शहीद परिवारों को सरकार की योजनाओं की जानकारी

देकर उनका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

सेवा

पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को खरखौदा, रोहणा, धनाना, बरोदा और हसनपुर गांव में

कार्यक्रम हुए। यहां वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया, स्वच्छता अभियान चलाया गया और

पौधारोपण किया गया। ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लेकर यह संदेश दिया कि शहीदों का बलिदान

कभी भुलाया नहीं जा सकता।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top