Uttrakhand

कालेज के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

प्रदर्शन करते शिक्षक

हरिद्वार, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । केएलडीएवी पीजी कॉलेज रूड़की में शिक्षकों एवं गैर शिक्षक उत्तर कर्मचारी ने कॉलेज प्रांगण में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया। उसके बाद प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को 5 महीने से वेतन न मिलने से नाराज केएलडीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षक एवं गैर शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच माह से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं मिल रहा है। लेकिन हम पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। अब वेतन न मिलने से हमें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आज सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और अपना विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि यदि 30 जुलाई तक कोई समाधान नहीं होता तो वह भूख हड़ताल पर भी जाने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारियों की होगी। सभी कर्मचारियों ने प्राचार्य एमपी सिंह को आज की कार्यवाही से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपकर मांग कि की जल्द से जल्द उन्हें वेतन दिलाया जाए।

प्राचार्य एमपी सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दे दी है। इस मौके पर डॉ आशीष रस्तोगी, डॉ तनवीर, आलम, मुदित गर्ग, शशि त्यागी, मेघा जुयाल, राजेश चंद्र नोटियाल, पूजा अरोड़ा, अमित अग्रवाल, डॉ करण भाटी, डॉ वंदिता श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, राजीव गुप्ता, पूर्णिमा श्रीवास्तव, नरेश कुमार, हरीश खंडूरी, सोनिया, तेजपाल अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top