
नालंदा,बिहारशरीफ 13 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
नालंदा जिले केअस्थावां प्रखंड की एक महिला पदाधिकारी के कक्ष में घुसकर बुजुर्ग ने उनका हाथ पकड़कर अमर्यादित व्यवहार किया। घटना के बाद प्रशासनिक महिला पदाधिकारी ने आज शनिवार को घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद अस्थावां पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ के सचिव एमबी शहाब हैं। पदाधिकारी ने बताया है कि 11 सितंबर को वह अपने कार्यालय में काम कर रही थीं। उसी दौरान बुजुर्ग एमबी शहाब आएं और उन्होंने अपना परिचय सोगरा स्कूल के सचिव के रूप में दिया साथ हीं बेटे के रिसेप्शन का वह न्यौता देने के बाद अमर्यादित व्यवहार करते हुए उनका हाथ पकड़ लिए बुजुर्ग के व्यवहार से पदाधिकारी सहम गईं। इसके बाद पियून को बुलाकर बुजुर्ग को कक्ष से निकाला गया। अस्थावां थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
