
जोधपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर की ओर से केएन कॉलेज में स्टूडेंट्स को जागरूक किया गया। यहां गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें कॉलेज छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवायियों के बारे में बताया गया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के स्थानीय निदेशक घनश्याम सोनी ने छात्राओं को मानस हेल्पलाइन के बारे में बताया। इसमें नशे की लत और संबंधित मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े व्यक्तियों को सहायता और मार्गदर्शन देने के बारे में उन्होंने जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना में योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई। सोनी ने बताया कि जागरूकता ही नशे की समस्या से निपटने का पहला कदम है। उन्होंने छात्राओं से अपील की की इस मुहिम को आगे बढ़ाएं और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। इससे जोधपुर और देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प साकार होगा। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार की नशे की बिक्री और नशे की तस्करी संबंधित सूचना मानस पोर्टल और टोल फ्री नंबर 1933 के माध्यम से दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
