Madhya Pradesh

वर्षा पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें: कलेक्टर

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक

– समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय – सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ राहत सहित सभी पूर्व तैयारियाँ शीघ्र पूर्ण की जाएँ ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने-अपने अनुभाग के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं जर्जर भवनों का गहन सर्वेक्षण कर संभावित जोखिमों का आंकलन करें और आवश्यक सुधार कार्य एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों की समय रहते पहचान कर राहत दलों की पूर्व नियुक्ति, संसाधनों की उपलब्धता और आपदा से निपटने हेतु समन्वित योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए और जवाबदेही तय की जाए। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में हाल ही में सम्पन्न एपीसी बैठक के निर्देशों की भी समीक्षा की गई।

कलेक्टर सिंह ने सभी विभागों को उनके लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी वृक्षारोपण अभियान हेतु समस्त तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएं और निर्धारित लक्ष्य को नियत समय-सीमा में प्राप्त किया जाए। बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top