
गरियाबंद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर बीएस उइके ने आज सुबह 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उइके ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर निवास में भी ध्वजारोहण किया। उइके ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश को आजाद कराने में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
