Madhya Pradesh

अनूपपुर: कबाड़ चोरी के शक पर युवक को रस्सी से बांधा, कलेक्टर ने एसडीएम को भेजा मौके पर

रस्सी से बांधा युवक
माैके पर एसडीएम पूछतांछ करते हुए

अनूपपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज स्थल पर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने चोरी के संदेह में एक व्यक्ति को रेलवे के खंभे से बांध दिया। वीडियो में बंधा हुआ व्यक्ति रोता और चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना का वीडियो मंगलवार- बुधवार की रात्रि सामने आने के बाद प्रशासन में हरकत में आया और मौके एसडीएम अनूपपुर को भेज कर यथास्थित जाना।

कबाड़ चोरी और ब्लेड से हमले का आरोप

वीडियो का संज्ञान कलेक्टर हर्षल पंचोली ने लिया और तत्काल एसडीएम कमलेश पुरी को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा। एसडीएम ने रेलवे ओवरब्रिज पर कार्यरत कर्मचारियों से बात की। कर्मचारियों ने बताया कि बंधक बनाया गया व्यक्ति कबाड़ी है और वह रोजाना निर्माण स्थल से लोहे के छोटे-छोटे कबाड़ चोरी कर ले जाता है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उसे कई बार इस रास्ते से आने-जाने को मना किया गया है। मंगलवार को भी जब वह कुछ कबाड़ लेकर जाने लगा तो कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की। कर्मचारियों के अनुसार, चोरी रोकने पर उसने ब्लेड से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने उसे पकड़कर बांध दिया और ठेकेदार मालिक को घटना की सूचना दी।

5 मिनट तक बंधा रहा युवक, फिर छुड़ाया

कर्मचारियों ने एसडीएम को बताया कि व्यक्ति को केवल 5 मिनट के लिए ही बांधा गया था। पास के होटल वालों ने उसे तुरंत छुड़ा दिया। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि वह व्यक्ति अकसर चोरी करता है। पकड़े जाने पर भी बाज नहीं आता। वह नशे की हालत में था और लोहे के छोटे-छोटे प्लेट चुराकर ले जा रहा था, तभी कर्मचारियों ने उसे रोका तो उसने ब्लेड मारना शुरू कर दिया।

पुलिस बोली- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई

मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी भी फरियादी (पीड़ित पक्ष) ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top