Madhya Pradesh

अनूपपुर: कार्य में अनुपस्थित बीएलओ को कलेक्टर ने किया निलंबित

फाईल

अनूपपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के विधानसभा पुष्पराजगढ़ के मतदान केन्द्र गिजरी में बीएलओ सहायक शिक्षक शंकर सिंह लगातार अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ में नियत कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य प्रगतिरत है, जिसमें बी.एल.ओ. द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण किया जाना है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-पुष्पराजगढ़ के मतदान केन्द्र 06 गिजरी में बीएलओ प्राथमिक शाला मोटो टोला संकुल शा.उ.मा.वि. पडमनिया सहायक शिक्षक शंकर सिंह को सौंपा गया था। किन्तु लगातार अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित बीएलओ का संपूर्ण कार्य बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा किया जा रहा है। जो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को प्रभावित कर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक शिक्षक को निलंबित कर कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ सलंग्ल कर दिया हैं। इस अवधि के दौरान सहायक शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला