

धमतरी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वंतत्रता दिवस पर एसपी द्वारा निर्देशित करने पर सभी थाना क्षेत्रों नाकाबंदी कर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत एवं आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु आज धमतरी जिला मुख्यालय एवं आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में कलेक्टर अबिनास मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में 14 अगस्त को फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च रक्षित केंद्र धमतरी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्र,लक्ष्मी निवास,अंंबेडकर चौक,रत्ना बांधा, मुजगहन होते हुए मकई चौक, सिहावा चौक,बस स्टैंड,अर्जुनी मोड से भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होते नहरनाका चौक से विंध्यवासिनी मंदिर के सामने सम्पन्न हुआ।
इस दौरान एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी(आईपीएस), एसडीएम पियुष तिवारी, डीएसपी मीना साहू, मोनिका मरावी,तहसीलदार सूरज बंछोर, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल,डीआरजी एवं यातायात पुलिस के जवान शामिल रहे।
मार्च के दौरान कलेक्टर एवं एसपी. ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि-अड्डेबाजी, गुंडागर्दी, शराबखोरी, असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को शांति, सौहार्द एवं गरिमा के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग, चेकिंग एवं सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि त्योहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, रैंडम चेकिंग, एवं गश्ती दल की तैनाती की गई है। स्वंतत्रता दिवस पर एसपी द्वारा निर्देशित करने पर सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है।
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई है। सभी शांति एवं भाईचारे का माहौल बनाए रखें और स्वतंत्रता दिवस को उल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाएं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
