Madhya Pradesh

कलेक्टर-एसपी एवं जनप्रतिनिधियों ने किया रावण दहन स्थल का निरीक्षण, बेहतर व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

कलेक्टर, एसपी एवं जनप्रतिनिधियों ने किया रावण दहन स्थल का निरीक्षण, बेहतर व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

मंदसौर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी दशहरा उत्सव के मद्देनजर कलेक्टर अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने मंगलवार को राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एडिशनल एसपी तेरसिंह बघेल, एसडीएम शिवलाल शाक्य, नगर पालिका सीएमओ एवं पत्रकार उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान निर्देश कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, पार्किंग, आतिशबाजी, लाइटिंग, बेरिकेडिंग, वॉच टॉवर तथा साफ-सफाई सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्देश दिए कि नागरिकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त गेट बनाए जाएं ताकि लोग आसानी से आ-जा सकें। साथ ही पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, एमपीईबी एवं अन्य संबंधित विभागों को सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने वाले आम नागरिकों के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था की जाए। पार्किंग की सुविधा मुख्य रूप से डाईट परिसर, जैन स्कूल, कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम एवं लॉ कॉलेज परिसर में रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top