
कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में हुई समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
भोपाल, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल स्थित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, एडीएम अंकुर मेश्राम, पी.सी. शाक्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन और सीएम डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतों के समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी विभाग में 80 प्रतिशत से कम शिकायतों का निराकरण स्वीकार्य नहीं होगा। साथ ही सभी एसडीएम को भोपाल में भिक्षावृत्ति पर सख्त कार्रवाई करने और आगामी 7 दिनों में अब तक की गई कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, समग्र ई-केवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री और प्रधानमंत्री किसान योजना की ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इन्हें गति देने पर बल दिया। उन्होंने सभी एसडीएम को तहसीलदार कोर्ट प्रकरणों का व्यवस्थित निराकरण तय समय-सीमा में करने और नियमित रूप से तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
