Madhya Pradesh

अनूपपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, दो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना

जन  समस्याएं सुनते कलेक्टर

सीएम कारकेट में लगी गाड़ी का किराया नहीं किये पर तत्काल कराया भुगतान

अनूपपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षल पंचोली के सामने दो आवेदकों ने पटवारी द्वारा डिजिटल नक्शे में तरमीम अपडेट नही करने एवं नामांतरण नहीं किए जाने के संबंध में शिकायत पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दोनो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 87 आवेदनों के निराकरण करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

मंगलवार को जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के वेंकटनगर निवासी लक्ष्मीकांत सोनी पटवारी द्वारा डिजिटल नक्शे में तरमीम अपडेट नही करने तथा तहसील अनूपपुर के ग्राम देवहरा निवासी विद्याप्रसाद तिवारी पटवारी द्वारा नामांतरण नही किए जाने के संबंध में शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए। जिस पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर संबंधित दोनो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम अमिलिहा तहसील अनूपपुर निवासी दीपक सोनी द्वारा सीएम कारकेट में लगी गाड़ी का कई माह गुजरने के बाद भी भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत पर आवेदक को तत्काल कराया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में करें।

जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चोरभठी निवासी कन्छेदी कोल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, बदरा, तहसील अनूपपुर निवासी क्षमा तिवारी ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने, ग्राम परसवार, महेन्द्र सिंह गोंड़ ने दिव्यांग पेंशन दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम करनपठार निवासी मनोज कुमार ने भूमि का सीमांकन व नक्शा तरमीम कराने, तहसील कोतमा ग्राम देवगवां निवासी ललिता यादव ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील कोतमा ग्राम गढ़ी निवासी चुन्नूलाल साहू ने पुत्री के शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top