
– कमिश्नर- कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देशों के पालन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गत दिनों हुई कलेक्टर- आयुक्त कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देशों को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि कलेक्टर- आयुक्त कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देशों के अनुसार भोपाल जिले में विभागवार समन्वित विकास कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसमें सड़कों, इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों को एकीकृत रूप में समाहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करे और फील्ड स्तर पर व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार करे। विकास के हर चरण में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला शक्ति को केंद्र में रखा जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ सीधे समाज के इन प्रमुख वर्गों तक पहुँचे।
कलेक्टर सिंह ने कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन विभागों को संयुक्त योजनाएँ तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, तथा धार्मिक स्थलों के आसपास फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएँ बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि आगामी 10 दिनों के भीतर सभी विभाग अपने-अपने नवाचार और प्राथमिकताएँ तय कर, कार्ययोजना को युद्ध स्तर पर लागू करें।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों जिला पंचायत सीईओ,डीएफओ और अन्य विभागीय अधिकारियों को मिलकर टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी अनिवार्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करें ताकि योजनाओं के वास्तविक प्रभाव का आकलन किया जा सके और जनता से सीधा संवाद स्थापित हो।
(Udaipur Kiran) तोमर
