Madhya Pradesh

शिविर लगाकर अधिकाधिक ग्रामीणों को बीमा सुरक्षा योजनाओं से जोड़ें: कलेक्टर

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक

– एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ एवं लीड बैंक अधिकारी को दिए निर्देश

ग्वालियर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को हुई बैटक में जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं लीड बैंक अधिकारी को दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा अभियान के तहत बैंकों के साथ समन्वय बनाकर प्रभावी ढंग से शिविर आयोजित कराएं। इन शिविरों में बीमा सुरक्षा योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने के साथ-साथ ई-केवायसी का काम भी प्रमुखता से कराया जाए।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जानकारी दी गई कि जन सुरक्षा अभियान के तहत बैंकों द्वारा लगाए जा रहे इन शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते खुलवाना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन व अटल पेंशन योजना में पंजीकरण के साथ-साथ जनधन खातों में ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। लीड बैंक अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि जन सुरक्षा अभियान के तहत अब तक जिले की 189 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा चुके हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि ग्रामीणों को इस बात के लिये विशेष रूप से जागरूक करें कि वे अपने खाते में बीमा सुरक्षा योजनाओं के वार्षिक रिन्यूवल के लिये कुछ धनराशि अवश्य रखें। साथ ही बैंकों के प्रबंधकों को भी इस बात के लिये स्पष्ट रूप से सचेत कर दें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को जिले में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनाओं से अब तक लाभान्वित कराए गए परिवारों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व सीबी प्रसाद, लीड बैंक अधिकारी अमिता शर्मा व जिले के सभी एसडीएम मौजूद थे। ग्रामीण अनुविभाग के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ ऑनलाइन इस बैठक में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top