Chhattisgarh

धमतरी : न्योता भोज में कलेक्टर ने बच्चों संग बैठकर किया भोजन

शासकीय उमावि रुद्री में विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।

धमतरी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री में 19 अगस्त को आयोजित न्योता भोज में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और अध्यक्ष जिला पंचायत अरुण सार्वा ने स्वयं स्कूली बच्चों को भोजन परोसा और बाद में उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया।

भोजन के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी को खूब मन लगाकर पढ़ना है और ऊंचे मुकाम पर पहुंचना है। जनपद सदस्य अनिता एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा अपने पुत्र विवेक यादव के जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन किया गया था। कलेक्टर मिश्रा ने विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यार्थियों को गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में सामुदायिक भागीदारी से नई परंपरा की शुरुआत हुई है। इसे ‘न्योता भोजन’ नाम से लागू किया गया है। यह भारतीय संस्कृति की सामूहिकता और परोपकार की परंपरा का जीवंत उदाहरण है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top