Madhya Pradesh

अनूपपुर : पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बनाए गए प्रतिमा विसर्जन कुंड का कलेक्टर ने लिया जायजा

मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुंड स्थल का कलेक्टर निरिक्षण करते हुए

शहर में रात्रि 3 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः रहेंगा प्रतिबंधित

अनूपपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए तैयारी पूरी की जा रहीं हैं। जिला मुख्यालय अनूपपुर में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बनाए गए मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कुंड स्थल का बुधवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन संबंधी तैयारियों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। वहीं दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं और नगरवासियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अनूपपुर शहर में प्रातः 6 बजे से रात्रि 3 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी, नगर पालिका अनूपपुर के शैलेंद्र सिंह, उपयंत्री बृजेश पाण्डेय सहित अन्य सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विसर्जन कुंड के समीप बेरीकेटिंग, गोताखोरों की उपस्थिति, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, सुरक्षा आदि के संबंध में उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः रहेगा प्रतिबंध

यातायात प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर में दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं और नगरवासियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अनूपपुर शहर में प्रातः 6 बजे से रात्रि 3 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं। रात्रि 3 बजे के बाद नगर की स्थिति एवं भीड़ को देखते हुए आवश्यकतानुसार भारी वाहनों को छूट दी जायेगी। साथ ही, आकस्मिक परिस्थितियों में यातायात पुलिस तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार निर्णय ले सकती है। दुर्गा विसर्जन और दशहरा बाद के दिनों के लिए नो एंट्री सम्बंधित समस्त आदेश पूर्व की भांति ही रहेंगे। यातायात पुलिस नागरिकों से अपील की हैं कि सभी इस व्यवस्था में सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top