
बलरामपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आज बुधवार को जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर कटारा ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
