Chhattisgarh

जिले के शिक्षकों व कर्मचारियों का कलेक्टर ने किया सम्मान

कलेक्टर के साथ खड़े हुए शिक्षकगण।

धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सोमवार को जिले के उन शिक्षकों, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया, जिन्हें हाल ही में शिक्षक दिवस तथा विभिन्न राज्यस्तरीय समारोहों में पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी का स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों को प्रेरणादायी बताया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले के शिक्षक और कर्मचारी अपने समर्पण और नवाचार से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं तथा युवाओं के लिए आदर्श बन रहे हैं। गौरतलब है कि लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी के प्रशिक्षक टीकमचंद किरण को अब तक 1200 से अधिक युवाओं को सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया। इसी प्रकार शिक्षिका प्रीति शांडिल्य और किरण साहू को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजभवन रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने सम्मानित किया। वहीं, ग्राम पंचायत अछोटा के सीएससी एंटरप्रेन्योर नौकंज कुमार को राज्य में दूसरे सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन दर्ज करने पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सम्मानित किया। पशुपालन में आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए योगेश्वरी देवांगन को जिला स्तरीय पुरस्कार मिला।

इसके अलावा शिक्षक दिवस 2026 के लिए राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित लीलाराम साहू और रंजीता साहू का भी कलेक्टर ने अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि इन सभी की उपलब्धियाँ न केवल जिले की प्रतिष्ठा बढ़ा रही हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top