Chhattisgarh

अंबिकापुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन और धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

समय सीमा की बैठक

अंबिकापुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के साथ ही आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के प्रस्तावित अम्बिकापुर प्रवास (20 नवम्बर 2025) की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड निर्माण, कार्यक्रम स्थल, सर्किट हाउस व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण, वीआईपी एवं वीवीआईपी व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा और आम नागरिकों की सुविधा से जुड़ी तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया के स्वागत एवं प्रवास में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर भोसकर ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर से प्रारंभ हो रही धान खरीदी की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बारदाने की उपलब्धता, मॉइश्चर मीटर, तौल-माप उपकरण एवं किसानों की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में 15 नवम्बर को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय एवं व्यवस्थित रूप से किया जाए।

इसके साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 13 नवम्बर को आयोजित होने वाले “यूनिटी मार्च” की रूपरेखा भी तय की गई। यह पदयात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर मल्टीपरपज स्कूल, शासकीय विद्यालय असोला होते हुए परसा में संपन्न होगी। कलेक्टर ने यात्रा मार्ग पर बिजली, पेयजल, स्वच्छता, एवं अस्थायी शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसआईआर प्रक्रिया, गणना प्रपत्र वितरण, मतदाता सूची के शुद्धिकरण, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत निवारण एवं पीजी पोर्टल की समीक्षा भी की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर डी.एन. कश्यप सहित सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह