Chhattisgarh

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरु : किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी सरकार :  मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में जारी कलेक्टर कॉन्फ्रेंस

रायपुर, 12 अक्टूबर 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज रविवार काे कलेक्टर कॉन्फ्रेंस जारी है। कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित हैं।

कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री साय शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं। पहले खाद्य विभाग की समीक्षा कर रहे। आगामी धान खरीद को देखते हुए सीएम ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा- किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी । किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर करें पूरा’किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी ली। दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top