

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के चांपा जिले में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे जिलेवासियों में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सभी के मन में सम्मान में वृध्दि हो। जिसके तहत तहसील चांपा के ग्राम पंचायत सिवनी च में गुरुवार काे आयोजित तिरंगा यात्रा में कलेक्टर जन्मेजय महोबे, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर, जिला पंचायत सदस्य आशा साव, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, जनपद सभापति चूड़ामणि राठौर, जनपद सीईओ रोहित नायक, सरपंच कृष्ण कुमारी गोंड सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, बड़ी संख्या में नागरिकजन शामिल हुए।
इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के तहत स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा निर्मित तिरंगे झंडों की बिक्री जनपद मुख्यालयों में स्टॉल लगाकर की जा रही है। जिसमें जनपद पंचायत मुख्यालयों में लगाये गये स्टॉलों में अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक, जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा झंडा खरीदकर स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुँचाना है। इसके साथ ही स्व सहायता समूह की दीदियों, जनप्रतिनिधियों, स्कूल के बच्चों, शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजन कर रैली निकाली व स्वच्छता, नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
