
अंबिकापुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगामी 20 नवंबर 2025 को प्रस्तावित अंबिकापुर प्रवास को लेकर सरगुजा जिला प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। सोमवार को कलेक्टर विलास भोसकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पीजी कॉलेज मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर डोम और पंडाल निर्माण, बैठक व्यवस्था, आगमन एवं निकासी मार्ग, ग्रीन रूम, वीआईपी और आमंत्रित अतिथियों के लिए पार्किंग व्यवस्था, स्टॉल क्षेत्र, मैदान की साफ-सफाई तथा पेयजल आपूर्ति जैसी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर प्रत्येक विभाग समन्वय के साथ कार्य करे ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।
कलेक्टर भोसकर ने सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की और पुलिस विभाग को विस्तृत सुरक्षा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश और निकास मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह