Uttar Pradesh

संग्रह मौर्य ने मण्डल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाला

मुरादाबाद रेल मंडल के नए मॉडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य।
निर्तमान डीआरएम से कार्यभार लेते मुरादाबाद रेल मंडल के नए मॉडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य।

मुरादाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल में नए मंडल रेल प्रबंधक के रुप में संग्रह मौर्य ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने नवागत डीआरएम संग्रह मौर्य को मंडल रेल प्रबंधक का पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने मंडल के सभी वरिष्ठ शाखा अधिकारियों के साथ मंडल में चल रहे विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि नए मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा बैच 1996 बैच के ग्रुप ‘ए’ अधिकारी हैं I श्री मौर्य आईआईटी दिल्ली से स्ट्रक्चर्स में एमटेक, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग में बीई हैं।

श्री मौर्य पूर्व में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (निर्माण) में मुख्य अभियंता, निर्माण मणिपुर परियोजना , मालीगांव गुवाहाटी और मुख्य अभियंता, निर्माण, डिज़ाइन मालीगांव गुवाहाटी रहे। इससे पूर्व संग्रह मौर्य इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड से जुड़े थे, जोकि जम्मू और कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रतिष्ठित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना कश्मीर घाटी को शेष भारत के रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण रेलवे लाईन है, जिसमें सुरंगों, पुलों और दुर्गम हिमालयी भूभाग में निर्माण जैसी जटिल इंजीनियरिंग चुनौतियाँ शामिल हैं। श्री मौर्य उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर कार्य करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है I संग्रह मौर्य ने दिल्ली मंडल/उत्तर रेलवे में वरिष्ठ मंडल अभियंता (तृतीय) के पद पर रहते हुए संरक्षा एवं रेलपथ के विकास कार्य में अपना योगदान दिया है I

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top